Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम आना तो ठंडी हवा के साथ पर रिश्तों में गरमाहट

तुम आना तो ठंडी हवा के साथ 
पर रिश्तों में गरमाहट जरूर लाना
बिखरे बिखरे से हो गए हैं दोस्त यार
चंद मुलाकातों की आहट जरूर लाना

कि देख लो ना तुम्हारे आते आते  
बहुत कुछ ले गया ये जहरीला साल 
तुम जाते जाते ले जाना ये बवाल 
पर फ़टे होठों में मुस्कुराहट जरूर लाना ।। सुप्रभात।
अभी जैसे कल ही की बात हो जब हम जनवरी में गोते लगा रहे थे और अब दिसंबर आ गया है। वक़्त की यह रफ़्तार समझ से परे है। आइए, स्वागत करते हैं दिसंबर का।
#दिसंबर #collab #रूप_की_गलियाँ #yourquoteandmine #rs_rupendra05 #नयासाल #नयादिन
Collaborating with YourQuote Didi
तुम आना तो ठंडी हवा के साथ 
पर रिश्तों में गरमाहट जरूर लाना
बिखरे बिखरे से हो गए हैं दोस्त यार
चंद मुलाकातों की आहट जरूर लाना

कि देख लो ना तुम्हारे आते आते  
बहुत कुछ ले गया ये जहरीला साल 
तुम जाते जाते ले जाना ये बवाल 
पर फ़टे होठों में मुस्कुराहट जरूर लाना ।। सुप्रभात।
अभी जैसे कल ही की बात हो जब हम जनवरी में गोते लगा रहे थे और अब दिसंबर आ गया है। वक़्त की यह रफ़्तार समझ से परे है। आइए, स्वागत करते हैं दिसंबर का।
#दिसंबर #collab #रूप_की_गलियाँ #yourquoteandmine #rs_rupendra05 #नयासाल #नयादिन
Collaborating with YourQuote Didi