जैसी हो बैसी ही दिखती हो चेहरे पर कोई नकाब नहीं कया कहु तारीफ तुम्हारी तुम ऐसी ही तोह अच्छी हो उसकी तितलियों सी परिभासा है मेरे सब्दो की सबसे सूंदर भाषा है खुशियों की वोह कस्ती है गमो में भी हस्ती है उसकी बाते जैसे कोई सुरीली लोरी हो आवाज कैसे मीठी बोली हो मेरी कहानिया भी उसकी दीवानी है वोह मेरी दोस्त मेरी सबसे सूंदर कहानी है #friends