Nojoto: Largest Storytelling Platform

ए जिंदगी आज तो मुबारकबाद दे उनकी नाराज़गी के साथ

ए जिंदगी आज तो मुबारकबाद दे
उनकी नाराज़गी के साथ 
गुज़ारे हैं दिन सात!

{Caption} #7days
कैसे गुजरा है हर एक पल 
यह तो जानता है बस यह दिल
तुम लौट कर भी ना लौटे
और हम टूट कर भी ना बिखरे
छोड़ दोगे अपना यह एहम
ना जाने है उम्मीद या है वहम
पर अब हमें वैसा ना पाओगे
ए जिंदगी आज तो मुबारकबाद दे
उनकी नाराज़गी के साथ 
गुज़ारे हैं दिन सात!

{Caption} #7days
कैसे गुजरा है हर एक पल 
यह तो जानता है बस यह दिल
तुम लौट कर भी ना लौटे
और हम टूट कर भी ना बिखरे
छोड़ दोगे अपना यह एहम
ना जाने है उम्मीद या है वहम
पर अब हमें वैसा ना पाओगे