Nojoto: Largest Storytelling Platform

वाह-वाह-वाह,वाह रे मनी हर किसी में तेरी जरूरत, क्य

वाह-वाह-वाह,वाह रे मनी
हर किसी में तेरी जरूरत,
क्यों पड़ती है मनी 
नेट में भी देखना हो
अगर जोक्स फनी
उस समय भी तू, काम आता है मनी
दुनिया में वही है, सबसे ज्यादा धनी
जिसके पास तू है, सबसे ज्यादा मनी l

ला- ला- लाजवाब, लाजवाब रे मनी
तेरे बिना सब काम अधूरे, क्यों रहते हैं मनी
तुझे अगर जिसने चापलूसी से पाया
तो तू कहलाती है ब्लैक मनी
जब वो पकड़ा जाता है, तो सरकार
 उसे बनाती है व्हाइट मनी
तेरे चक्कर में अगर, पकड़ा गया कोई धनी
टीवी, अखबार और रेडियो में, मच जाती है सनसनी l

हाय-हाय-हाय, हाय रे मनी
तुझे पाकर ज्यादा, लोग क्यों हो जाते हैं धनी
सुख का कारण भी, तू है मनी
दु:ख का कारण भी, तू ही है मनी
तुझे पाने के लिए मानव, चोरी करता है मनी
तेरे ही कारण किसान, दे देता है जान मनी l

सोंचो-सोंचो-सोंचो, सोंचो रे मनी
अगर तेरा कोई, अस्तित्व ही न होता
तो कैसे होते, लोग इतने धनी  l #moneyquotes #moneyisnoteverything #mymoney #mylifestyle 
# mydream
#yourquotedidi #yourquotebaba
वाह-वाह-वाह,वाह रे मनी
हर किसी में तेरी जरूरत,
क्यों पड़ती है मनी 
नेट में भी देखना हो
अगर जोक्स फनी
उस समय भी तू, काम आता है मनी
दुनिया में वही है, सबसे ज्यादा धनी
जिसके पास तू है, सबसे ज्यादा मनी l

ला- ला- लाजवाब, लाजवाब रे मनी
तेरे बिना सब काम अधूरे, क्यों रहते हैं मनी
तुझे अगर जिसने चापलूसी से पाया
तो तू कहलाती है ब्लैक मनी
जब वो पकड़ा जाता है, तो सरकार
 उसे बनाती है व्हाइट मनी
तेरे चक्कर में अगर, पकड़ा गया कोई धनी
टीवी, अखबार और रेडियो में, मच जाती है सनसनी l

हाय-हाय-हाय, हाय रे मनी
तुझे पाकर ज्यादा, लोग क्यों हो जाते हैं धनी
सुख का कारण भी, तू है मनी
दु:ख का कारण भी, तू ही है मनी
तुझे पाने के लिए मानव, चोरी करता है मनी
तेरे ही कारण किसान, दे देता है जान मनी l

सोंचो-सोंचो-सोंचो, सोंचो रे मनी
अगर तेरा कोई, अस्तित्व ही न होता
तो कैसे होते, लोग इतने धनी  l #moneyquotes #moneyisnoteverything #mymoney #mylifestyle 
# mydream
#yourquotedidi #yourquotebaba