#पलायन पाओ छील जाते हैँ और भूख पेट खा लेती है.. कूड़े के ढेर मे पड़ी हुई रोटी भी पास बुला लेती है.. और चलते काफिले ही है, सहारा अपना कहीं छाओं दिखे तो नीद बुला लेती है.. घर के सपने भी अब तो भूख खा लेती है.. माँ खुद नीचे सोती है और कंकड़ पत्थर पर भी अंचल से बिस्तर बना देती है.. एक मेरे दूध की खातिर गुज़रती गाड़ियों से भीख भी वो माँगा लेती है..!! #darkemotion #love #life #lovequotes #पलायन #coronavirus #lockdown #majboori