रिश्ते हमें सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं वहीं अहंकार युक्त प्राणी रिश्तों को तबाह कर देते हैं इसलिए अक्सर रिश्तों को प्राथमिकता देनी चाहिए अहंकार को खुद पर हावी कभी मत होने देना इससे मनुष्य का सदा विनाश ही होता है कल्याण नहीं... #rishte_ki_dorr Kabhi tootne mt dena ise banay rkhna