Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुन संग तेरे मुझमे कोई दिखावा नही है, तेरे सामने

सुन संग तेरे मुझमे कोई दिखावा नही है, 
तेरे सामने सब सच है, कोई छलावा नही है,
संग तेरे जैसी हु वैसी रह सकती हूं,
तेरे सामने अपने दिल की हर बात कह सकती हूं,
सुन कह देती हूं जिसका तुझे इन्तेजार है,
हां मुझे तुमसे और सिर्फ तुमसे प्यार है,

तू साथ है मेरे तो कोई और गवारा नही है,
तेरे बिना ये ज़िन्दगी अकेले बिताना नही है,
सुन संग तेरे मैं मरते दम तक रह लुंगी,
बस तेरे हाथो में हाथ थाम हर गम भी सह लुंगी,,

सुन संग तेरे ये ज़िन्दगी भी हसीन हो जाएगी,
और तेरा साथ पाकर मैं भी रंगीन हो जाउंगी,
लो कह देती हूं जिसका तुम्हे कब से इन्तेजार है,
हा मुझे तुमसे सिर्फ तुमसे और सिर्फ तुमसे ही प्यार है.... #कुछSicialHouseकी और #कुछअपनेमनकी.........
सुन संग तेरे मुझमे कोई दिखावा नही है, 
तेरे सामने सब सच है, कोई छलावा नही है,
संग तेरे जैसी हु वैसी रह सकती हूं,
तेरे सामने अपने दिल की हर बात कह सकती हूं,
सुन कह देती हूं जिसका तुझे इन्तेजार है,
हां मुझे तुमसे और सिर्फ तुमसे प्यार है,

तू साथ है मेरे तो कोई और गवारा नही है,
तेरे बिना ये ज़िन्दगी अकेले बिताना नही है,
सुन संग तेरे मैं मरते दम तक रह लुंगी,
बस तेरे हाथो में हाथ थाम हर गम भी सह लुंगी,,

सुन संग तेरे ये ज़िन्दगी भी हसीन हो जाएगी,
और तेरा साथ पाकर मैं भी रंगीन हो जाउंगी,
लो कह देती हूं जिसका तुम्हे कब से इन्तेजार है,
हा मुझे तुमसे सिर्फ तुमसे और सिर्फ तुमसे ही प्यार है.... #कुछSicialHouseकी और #कुछअपनेमनकी.........
divyadhruw8412

Divya Dhruw

New Creator