सर्द रातों की एक रात, उधार तुझपर मेरे होने न होने की हर बात, राज़ तुझपर वो बाहों में पिघलते हुए लम्हों की तिश्नगी और कुर्बान उस पल में हर क़ायनात तुझपर मुझे, मुक़्क़म्मल कर जाती है ये ज़िन्दगी और ज़िन्दगी के अधूरे हर ख़्वाब रहगुज़र ©paras Dlonelystar #snowfall #parasd #सर्द_रातें #रहगुज़र