अंतर *** अंतर के कारण मिलता है हमें बाहरी आवरण और बाहरी आवरण कितना झकझोर देता है दूसरों के अंतर को.... कितना अच्छा होता अगर अंतर से अंतर मिले होते तो फिर परवाह नहीं होती उन आवरणों की जिन पर हम छाप लगा देते हैं अपने अंतर की.... जबकि अंतर बना है अंतर्यामी से और अंतर्यामी को भी हमने पहना दिए हैं आवरण दूर कर अपने अंतर को अंतर्यामी से.... फिर भी उम्मीद है महशूस कर हम अंतर से अंतर को तोड़ डालेंगे अंतर के आवरण को और मिला देंगे अंतर से अंतर को....| ~ गोपाल 'साहिल' #glal #antarmann #hindipoetry #hindipoem #hindikavita #hindipoets #yqbaba #yqdidi