लक्ष्य बस यूं ही जीवन काट रहे, क्यों कहता है हर शख्स यहाँ, खाना पीना सोना ही क्यों, रहता है सबका लक्ष्य यहाँ साँसे लेना ही जीवन क्या, क्यों पशुओं सा व्यवहार यहां तुम विजयी-वीर,तुम नायक हो महामानव तुम, अवतार यहाँ जीवन तो नित ही नूतन है नित उत्सव का उपलक्ष्य यहाँ कुछ जान मूल्य तू जीवन का हो जा प्रवीण, हो दक्ष यहाँ #yqdidi #yqbhaijan #hindipoetry #life #avtar #bestyqhindiquotes