College का तेरा यार भी हूँ सात साल से तेरा प्यार भी हूँ सही गलत में तेरे साथ भी हूँ अब एक बच्चे का बाप भी हूँ खाने का मैं शौकिन भी हूँ तेरे टिनडे से परेशान भी हूँ करता रोज एतराज भी हूँ तुझसे थोङा नाराज भी हूँ बीवी से खाता खौफ भी हूँ करता झूठी तारीफ भी हूँ PJs का तेरे मैं फैन भी हूँ क्योंकि बीवी का गुलाम भी हूँ । -Sumit R Das To Sonil Singh #sorry #Noc भुल चुक माँफ #random #yqdidi #yqbaba #500 #napowrimo #love #marriage