पर तुमसे कह कहा पाता हूं सोचता हूं कह दूं पर मन में कुछ खटक सा जाता हैं एक लंबी सॉस लेकर खुद को कुछ कहने लायक बनता हूं पर इस दिल का क्या करू जो एक पल में ना जाने कितनी बार धड़क जाता हैं ये दिल मेरा पागल से हो जाता हैं जब मेरे सामने तू आता हैं खुद को संभाल कहां पता हूं कहने को तो कितनी बाते हैं पर मैं एक भी कहां कह पता हूं ©Shraddha Kewat kuch kah kahan pata hun #skquote #kahne_ko_to #kitnibaateinh #Night