एक बार एक वृद्ध व्यक्ति अपना मोबाइल लेकर मोबाइल शॉप वाले के पास जाता है और उसे कहता है कि बेटा देखना मेरे फोन में क्या गड़बड़ है तो दुकान वाला देख कर उसे देता है कि बाबा जी आपके फोन में कोई गड़बड़ नहीं है यह सोचकर वह बहुत रोने लगता है वह मोबाइल वाले से पूछता है कि फिर इसमें मेरे बच्चों के फोन क्यों नहीं आते हैं इसलिए अपने मां-बाप का हमेशा ध्यान रखें motivation