तेरे प्यार में तेरा प्यार का कर्ज में कभी चुका ना सका तूने जो कि मुझसे इतनी वफ़ा उस वफ़ा ए इश्क का में दीवाना बन सा गया हूं लोगो ने कहा प्यार एक धोखा है तेरे प्यार को देख कर में तुझ सा बन सा गया हूं रब से एक दुआ मांगे जाता हूं रोज उसके पास तुझे मुझे कोई जुदा ना कर सके ऐसी कोई तकदीर बता जो में तेरे साथ अपनी तकदीर को जोड़ कर तुझे अपनी तकदीर बना लू ©Harendra Singh #Love #locemotivation #Lobbing #Love_a_mental_disease #Love