जैसा कि हम सभी जानते हैं आज के दिन हम क्रिसमस दिवस को मनाते हैं साथ ही हम सभी को यह भी पता होना जरूरी है आज के दिन तुलसी दिवस भी मनाया जाता है मैं यह तो नहीं कहती कि हमें क्रिसमस नहीं मनाना चाहिए क्योंकि हम पहले से अपने सामने यही देखते आए हैं तो जिस काम को करके हमें खुद को खुशी मिले हमें वह काम करना चाहिए लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हमे ये ही नही पता हो कि आज तुलसी दिवस भी मनाया जाता है तुलसी सभी के यहां पर होती है हमें एक दिया जलाना चाहिए और कोसिस की क्रिसमस के लिए एक रीयल का ट्री आप लेकर आओ जिसको आप हार रोक पानी दो और उसको हार साल अपने सामने बढ़ता हुआ देखो और हर साल उसको सजाओ ©pooja tyagi #Merrychristmas #tulsidivas #tulshidivas #MerryChristmas