जिंदगी में समय, बहुत कुछ सिखलाता है। जो हर वक्त आपको, अच्छा इंसान बनाता है।। सच्चाई और ईमानदारी से रिश्ते निभाना, बचपन की है परिभाषा। होश के साथ जोश में काम को करना, जवानी की है भाषा।। बिना ताकत के, प्रेम और विनम्र होकर बात करना, बुढ़ापे का है सहारा। आप अच्छे बनेंगे, तो बनेगा जिंदगी में, सब अच्छा नज़ारा।। बेहतर रहिए और बेहतरीन काम करिए.... 🙏🏻😀🙏🏻 ©Naman Gupta #achheBaniye