"राजसत्ता और अर्थसत्ता के विकेन्द्रीकरण के बिना आम आदमी को सच्चे लोकतंत्र की अनुभूति नहीं हो सकती। सत्ता का केन्द्रीयकरण लोकतंत्र की प्रकृति से मेल नहीं खाता।" भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान सत्य और अहिंसा का उद्घोष कर आंदोलन की धार को और पैनी करने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि। #महात्मा_गांधी #MahatmaGandhi ©pankaj kumar yadav #shahididiwas