विश्वास.... विश्वास वो एक डोर है, जो हर रिश्तें को समझता है रिश्ता कोई भी हो लेकिन, उस रिश्तें मे विश्वास ना हो तो रिश्ता बोझ बन जाता है.! विश्वास ना हो तो दुनिया ही झूट लगती है, विश्वास से तो हर रिश्ते की नीव होती है जब किसी का किसी पर विश्वास होता है तो उनका रिश्ता अपने आप मे ही खास होता है लेकिन एक बात याद रखना विश्वास मे विष का वास होता है..❤❤ #vishwas #trust #yourquote #yourquotebaba #yourquotedidi #deepthoughts #aishwarya