Nojoto: Largest Storytelling Platform

*रविवार है वारों मे सबसे प्यारा* लगता ये जन जन को

*रविवार है वारों मे सबसे प्यारा*

लगता ये जन जन को प्यारा
सूर्य देव का उपहार
अपना प्यारा “रविवार”

यांत्रिक से बनते सामान्य
पारिवारिक मूल्य होते मान्य
एक दूसरे के आते करीब
काम-काजी अमीर गरीब

हफ्ते भर की मिटती थकान
गरमागरम मिलता पकवान
कार्यालय विद्यालय का नहीं तनाव
कोई समय को, देता नहीं भाव

सभी मनाते घर में मौज
दोस्तों की पहुँचती फ़ौज
लगते जमकर हंसी ठहाके
उद्यान-भोज और सैर सपाटे

ईश्वर ने किया कुछ खोटा
सभी दिनों से लगता छोटा
डर से की मंडे ना आये
प्यारा “संडे” शीघ्र बीत जाये

©Shilpa Saha Swastikajivan 💓 #shilpasaha #Swastikajivan 
#Butterfly
*रविवार है वारों मे सबसे प्यारा*

लगता ये जन जन को प्यारा
सूर्य देव का उपहार
अपना प्यारा “रविवार”

यांत्रिक से बनते सामान्य
पारिवारिक मूल्य होते मान्य
एक दूसरे के आते करीब
काम-काजी अमीर गरीब

हफ्ते भर की मिटती थकान
गरमागरम मिलता पकवान
कार्यालय विद्यालय का नहीं तनाव
कोई समय को, देता नहीं भाव

सभी मनाते घर में मौज
दोस्तों की पहुँचती फ़ौज
लगते जमकर हंसी ठहाके
उद्यान-भोज और सैर सपाटे

ईश्वर ने किया कुछ खोटा
सभी दिनों से लगता छोटा
डर से की मंडे ना आये
प्यारा “संडे” शीघ्र बीत जाये

©Shilpa Saha Swastikajivan 💓 #shilpasaha #Swastikajivan 
#Butterfly