Nojoto: Largest Storytelling Platform

पता था तुम आओगे इस बार भी मगर, इंतजार तो था पर कोई

पता था तुम आओगे इस बार भी मगर,
इंतजार तो था पर कोई कसक
कोई दर्द नही रहा दिल में,
शून्य हो गई है सारी चेतनाएं
सारे भाव
रह गई है तो केवल एक अनंत खामोशी
कोई सवाल
कोई जवाब
कोई शिकायत
कोई अरमान
कुछ नहीं
बस तुम्हे लेकर मैं चुप रहना चाहती हूं
खुद से भी कुछ नही कहना है
बस चुप रहना है
अफसोस होता है बहुत ज्यादा
तुम पर, तुम्हारे लिए, और तुम्हारी
मृगतृष्णा पर,,,,,,

©Priyanka Gupta
  #ChaltiHawaa_priyanka_rebecca