Nojoto: Largest Storytelling Platform

"दयापात्र" चित्रगुप्त का वंशज हूँ, लेखनी ही मेरी

  "दयापात्र"
चित्रगुप्त का वंशज हूँ, लेखनी ही मेरी जान है,
कलम और दवात तो  चित्रांशों की पहचान है।

लेखन में जिज्ञासा जिनकी वो कलम उठाते हैं,
हम तो कलम हाथ में लेकर दुनियाँ में आते हैं।

मैं तो  चित्रगुप्त  का  एक   तुच्छ  सा सेवक हूँ,
हम चित्रांश किसी को कभी  नहीं  भरमाते  हैं।

जो जनता को  मूर्ख बना  खुद मंत्री बन बैठे हैं,
जानें किस कारण बस मुझको महान बताते हैं।

ऐसे लोगों पर हमें कभी  खीझ नहीं दिखानी है,
ये वो लोग हैं  जो हमारे  दया पात्र बन जाते हैं। #_मधुकर
#anil_madhukar 
#yourquotedidi 
#yourquotebaba 
#दयापात्र
#bestquotes5863
  "दयापात्र"
चित्रगुप्त का वंशज हूँ, लेखनी ही मेरी जान है,
कलम और दवात तो  चित्रांशों की पहचान है।

लेखन में जिज्ञासा जिनकी वो कलम उठाते हैं,
हम तो कलम हाथ में लेकर दुनियाँ में आते हैं।

मैं तो  चित्रगुप्त  का  एक   तुच्छ  सा सेवक हूँ,
हम चित्रांश किसी को कभी  नहीं  भरमाते  हैं।

जो जनता को  मूर्ख बना  खुद मंत्री बन बैठे हैं,
जानें किस कारण बस मुझको महान बताते हैं।

ऐसे लोगों पर हमें कभी  खीझ नहीं दिखानी है,
ये वो लोग हैं  जो हमारे  दया पात्र बन जाते हैं। #_मधुकर
#anil_madhukar 
#yourquotedidi 
#yourquotebaba 
#दयापात्र
#bestquotes5863