Nojoto: Largest Storytelling Platform

हर पल ध्यान मे बस ने वाले लोग अफशानें हो जाते है

हर पल ध्यान मे बस ने वाले लोग अफशानें हो जाते है 
आँखें बुढी हो जाती है खाब पुरानें हो जाते है 

सारी बात तअल्लुक वाली जज्बों की सच्चाई तक है 
मैल दिलों मे आ जाये तो घर बीरानें हो जाते है 

झोपड़ीयों मे हर एक तल्ख़ी पैदा होते मिल जाती है 
इसी लिए तो वक्त से पहले तिफ्ल सियाने हो जाते है 

दुनिया के इस सोर ने अमज़द क्या क्या हम से छीन लिया है 
खुद से बात किये भी अब तो कई ज़मानें हो जाते है

©Mujahid Khan Mujahid Khan 

#MujahidKhan
हर पल ध्यान मे बस ने वाले लोग अफशानें हो जाते है 
आँखें बुढी हो जाती है खाब पुरानें हो जाते है 

सारी बात तअल्लुक वाली जज्बों की सच्चाई तक है 
मैल दिलों मे आ जाये तो घर बीरानें हो जाते है 

झोपड़ीयों मे हर एक तल्ख़ी पैदा होते मिल जाती है 
इसी लिए तो वक्त से पहले तिफ्ल सियाने हो जाते है 

दुनिया के इस सोर ने अमज़द क्या क्या हम से छीन लिया है 
खुद से बात किये भी अब तो कई ज़मानें हो जाते है

©Mujahid Khan Mujahid Khan 

#MujahidKhan