।।टूटा हुआ इंसान ।। "" तन्हा है अकेला है जिंदगी जीना जिसने छोड़ा है ना उसे महफिल की चर्चाओं में शामिल करो टूटा है जो ना उसकी रुसवाई करो हो सके तो संभालो और उसकी हौसला अफजाई करो गप्पे लड़ाने को तो बहुत मिल जाएंगे साथ मिलकर किसी की तन्हाई को हरो दर्द और बातों को थोड़ा समझ लो कुछ गलत ना हो , चलो उसको थाम लो टूटकर आज वो गिरा है जिसे कहते थे ,चमकता सा वो हीरा है किसी ने तो चैन सुख उसका छीना है तभी तो उसने बोला अब मुझे नहीं जीना है तन्हा है अकेला है जिंदगी जीना जिसने छोड़ा है ।।"" #राज़# #shadesoflife #isolatedhearts