तुम आए हो जब से साँसें देसी लग रही हैं! भारतीयता को चरम पर ले जाने की तेरी कोशिश अच्छी चल रही है! क्या कशीदे पढूँ तरीे मजबूरी के दुश्मन हवा उतनी ही विरोधी चल रही है! सबको बराबरी में लाने की तेरी कोशिश अच्छी चल रही है! एक ईमानदार के आगमन से बेईमानों की भीड़ में खलबली मची है! देश के मस्तक कश्मीर के सर में पड़े जुओं को निकालने की जद्दोज़हद तेरी भारी पड़ रही है! देश का हर नागरिक बने ढाल तेरी जानती हूँ तुझ अकेली तलवार की ताक़त कम पड़ रही है..! #MODIGOVT #Nojoto #Kalakaksh #Sarkar #Love #Kashmir #Dushman #Desi #Bhaarteey #Indian #SwarnLatika #HindiNama