Nojoto: Largest Storytelling Platform

दोस्ती क्या होती है, ए दोस्त तूझसे मैने जाना है, व

दोस्ती क्या होती है,
ए दोस्त तूझसे मैने जाना है,
वो दिन ऐसा लगता है मानो कल का हो,
तुमसे पहली मुलाकात और वो हल्की सी बात,
बेशक अब रास्ते अलग है अपने,
तुम मेरे और मै तुम्हारे रास्ते में नहीं अब,
मगर आज भी तुम वो ही हो ,
एक प्यारे से एक सच्चे से दोस्त मेरे,
बहुत सी यादें है जो एक पल में खुश कर दे दूसरे पल ही आसूं ,
बात हो दाल वाली या बात हो प्रोजेक्ट की,
तुमसे जुड़ी हर एक बात हर एक याद संजो कर रखा है हमने
तुम मिलो तो बताएंगे तुमको ढेरो किस्से तुम्हारे,
तुम मिलो तो सुनाएंगे तुमको अपने हिस्से सारे,
ये दिन बेशक तुम्हारा है,
मगर तुमसे ही तो ये दिन हमारा है,
सुनो पागल बदल नही पाया खुद को मै,
शायद ये जानकर तुमको खुशी होगी,
तुमसे बात न सही मगर तुम्हारा साथ और एहसास है,
अब बताओ तुम, आखिर ये बात मेरे लिए क्यूं ना खास होगी।।

जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाए पगली

©Prashant Badal Happy Birthday 🎂 Pagal
#लफ्ज़_ए_प्रशान्त #Love #Friendship #Shayari #Poetry
दोस्ती क्या होती है,
ए दोस्त तूझसे मैने जाना है,
वो दिन ऐसा लगता है मानो कल का हो,
तुमसे पहली मुलाकात और वो हल्की सी बात,
बेशक अब रास्ते अलग है अपने,
तुम मेरे और मै तुम्हारे रास्ते में नहीं अब,
मगर आज भी तुम वो ही हो ,
एक प्यारे से एक सच्चे से दोस्त मेरे,
बहुत सी यादें है जो एक पल में खुश कर दे दूसरे पल ही आसूं ,
बात हो दाल वाली या बात हो प्रोजेक्ट की,
तुमसे जुड़ी हर एक बात हर एक याद संजो कर रखा है हमने
तुम मिलो तो बताएंगे तुमको ढेरो किस्से तुम्हारे,
तुम मिलो तो सुनाएंगे तुमको अपने हिस्से सारे,
ये दिन बेशक तुम्हारा है,
मगर तुमसे ही तो ये दिन हमारा है,
सुनो पागल बदल नही पाया खुद को मै,
शायद ये जानकर तुमको खुशी होगी,
तुमसे बात न सही मगर तुम्हारा साथ और एहसास है,
अब बताओ तुम, आखिर ये बात मेरे लिए क्यूं ना खास होगी।।

जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाए पगली

©Prashant Badal Happy Birthday 🎂 Pagal
#लफ्ज़_ए_प्रशान्त #Love #Friendship #Shayari #Poetry