Nojoto: Largest Storytelling Platform

#किंकर्तव्यविमूढ़  नदी अपने उफान पर आई,पार जाना ह

#किंकर्तव्यविमूढ़ 

नदी अपने उफान पर आई,पार जाना है मुझको 

किंकर्तव्यविमूढ़ खडी किनारे न रस्ता सूझे मुझको


ईश्वर का चमत्कार देखो आया पास इक मांझी 

परली पार उसका गाँव ले जाएगा वो वहां मुझको


घर मे बीमार बीवी का दुखड़ा उसने मुझे सुनाया 

मेहनताना वो ज्यादा लेगा अगर मंजूर है मुझको 


डग-मग डग-मग नैया डोले राम भजे जी राम भजे

जैसे ही लगे किनारे चले दोनों अपनी मंजिल को


असंभव सम्भव हो जाता रखना बिश्वास खुद पर 

विपरीत परिस्थितयों ने ही मज़बूत बनाया मुझको

©vineetapanchal
  #किंकर्तव्यविमूढ़ #दुविधा #भौचक्का