Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुस्कुराहट कायम रखने में नासिर- फ़क़त एक तेरी याद ही

मुस्कुराहट कायम रखने में नासिर-
फ़क़त एक तेरी याद ही काफ़ी है।
कितना भी ग़ुस्सा आए मुझे-
तेरे दीदार से हर गुनाह माफ़ी है। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ आज का शब्द है "नासिर" "naasir" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है सहायक, मददगार एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है a helper. अब तक आप अपनी रचनाओं में सहायक शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द नासिर का प्रयोग कर सकते हैं। 

♥️ उदाहरण :- 

चुप चुप क्यूँ रहते हो 'नासिर'
ये क्या रोग लगा रक्खा है
मुस्कुराहट कायम रखने में नासिर-
फ़क़त एक तेरी याद ही काफ़ी है।
कितना भी ग़ुस्सा आए मुझे-
तेरे दीदार से हर गुनाह माफ़ी है। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ आज का शब्द है "नासिर" "naasir" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है सहायक, मददगार एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है a helper. अब तक आप अपनी रचनाओं में सहायक शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द नासिर का प्रयोग कर सकते हैं। 

♥️ उदाहरण :- 

चुप चुप क्यूँ रहते हो 'नासिर'
ये क्या रोग लगा रक्खा है