।।चलो सरकार बनाते है।। कुछ तेरी कुछ मेरी अब की बार बनाते है, चलो सरकार बनाते है ।। सब एक हो कर एक को हराते है, चलो सरकार बनाते है ।। खुद हम भ्रष्ट है फिर भ्रष्टाचार को मुदा बनाते है, चलो सरकार बनाते है ।। हर दफा तो है बनाया इस दफा फिर लोगो को वेबफुक बनाते है,चलो सरकार बनाते है ।। खुद तो अनपढ है पर दुसरो को भी अनपढ बनाते हैं, चलो सरकार बनाते है ।। कभी गंगा का पानी, तो कहीं किसी दलित के घर खाना खाते हैं, चलो सरकार बनाते है ।। कहीं मंदिर में खुद को हिंदु, कहीं किसी मस्जिद में मुसलमान हो जाते है, चलो सरकार बनाते है ।। अगर खुन बह जाये मासुमो का तो बह जाने देते हैं, चलो सरकार बनाते है ।। आऔ मिल कर गरीब को और गरीब बनाते, चलो सरकार बनाते है ।। विपक्ष में रह कर जिन अमीर का विरोध किया अब उनकी गोदी में बैठ जाते है , चलो सरकार बनाते है ।। #notojo #writer #writing #politics #policiticallife #agenda #greebi #election #vote #bjp #congress #sp #bsp #democracy #truth #india #hindustan #notojowriter #mywoute #politicaparties