Nojoto: Largest Storytelling Platform

लोग पूछते है कि मैं क्या लिखता हूँ??? ...........

लोग पूछते है कि मैं क्या लिखता हूँ???

.............…

लिखना मेरा शौक़ नहीं ये तो जाने अनजाने में शुरू किया था,
कब मेरे हाथों को इसकी आदत लग गयी, ऐसा कभी मैंने सोचा न था....

मुझे तो ख़ामोशी पसंद है, लोगों के सवालों पर, 
बस उनके पूछे गए सवालों का, यूं अकेले में जवाब लिखता हूँ....

लिख लेता हूँ हर वो बात जो जुबाँ पर आती है, मगर लफ्ज़ो से कह नहीं पाते,
मेरे सारे सवाल जिनके जवाब मुझे ढूंढने से भी मिल नहीं पाते....

मेरे उन सारे जज़्बातों को, जो बताने के बाद भी लोग कभी समझ नहीं पाते,
वो शिकायतें मेरी सारी, जिसे दिल और दिमाग अपनों में बैठे हुए गैरों से कभी कर नहीं पाते....

मेरी वो सारी ख्वाहिशें, जो असलियत में भी कभी पूरे हो नहीं पाते,
अपने वो सारे गम, जिन्हें मैं हर रोज सहता हूँ, मगर अब मुझसे सहे नहीं जाते....

अब लगता है जैसे, मैं एक क़िताब बन चुका हूँ यँहा,
लोग देख तो ज़रूर लेते है मुझे, मगर अब पढ़ नहीं पाते....

©Anmol Singh (AS)
  #मैं पूछे गए #सवालों के #जवाब लिखता हूँ....




#Nojoto #Poetry #alone #Love #story #of #Heart

#मैं पूछे गए #सवालों के #जवाब लिखता हूँ.... Nojoto #Poetry #alone Love #story #of #Heart

135 Views