मेरे आंचल का पंख बना मैं तुम्हें लगा दूं ओ बचपन! ले जाऊं तुमको स्वप्न नगर भर लाऊं आंचल में चंदा आंखों में बसा लूं चंदनियां जी में रख लूं रानी बिटिया बस ऐसे मुस्काती रहना जीवन को चहकाती रहना लक्ष्य दीपता हो आंखों में तुम बन प्रकाश जग में जगना ऐसे ही तुम चंचल रहना निश्छल साहस का दम भरना नन्हें कदमों से तुम नित नव्य शिखर चढ़ते रहना मस्तक हो अकाशिक विद्युत धरणी धरती की हो रहना मेरे मन की गितिया गुनगुन आंखों की रौनक हो रहना मोहक तुम कितनी मोहक हो हो विश्वप्रभा खिलती रहना #toyou #betu #❤️😘😘 #love #yqlivliness #yqstrength #yqmotherhood #yqparenting