दोस्तों के साथ हर उम्र में होती मस्ती जिसको मिल जाए वो बन जाता क़ीमती फ़िर बीते ज़िन्दगी अपनी हँसी ठिठोली एहसास होता अपनी भी है हस्ती इनके संग ही तो पता हमें है चलता कोई तो है ज़िन्दगी में इतनी परवाह है करता दोस्तों के संग ही ज़िन्दगी है ज़िन्दगी लगती हर जन्म में रहे कायम हमारी दोस्ती ♥️ दोस्तों के साथ ♥️ #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ अपने मित्रों के साथ कोलाब करें। ♥️ कोलाब करने के बाद "Done" काॅमेंट करें।