Nojoto: Largest Storytelling Platform

❤️तुम बिन ❤️ *************** तुम  बिन  काटे  कटे 

❤️तुम बिन ❤️
***************
तुम  बिन  काटे  कटे  नहीं रातें,
तुम  बिन सुनी  सुनी  है ये रातें,
तुम दिल की धड़कन में समाये,
अब तुम बिन जिया कैसे जाये ।

तन्हा तन्हा सारा दिन मेरा गुज़रे,
सुने   लगते  अब ये  सारे नजारे,
कुछ भी दिल को  कुछ ना भाये,
अब  तुम  बिन जिया कैसे जायें ।

चलती  है साँसे तुम्हें  देख कर ही 
नाम  तुम्हारे कर दी ये जिंदगी ही,
इस दिल  को  तेरी ही याद सताये, 
अब  तुम  बिन  जिया  कैसे  जाये ।

©Uma Vaishnav #kavita
#poetry
#tubin
❤️तुम बिन ❤️
***************
तुम  बिन  काटे  कटे  नहीं रातें,
तुम  बिन सुनी  सुनी  है ये रातें,
तुम दिल की धड़कन में समाये,
अब तुम बिन जिया कैसे जाये ।

तन्हा तन्हा सारा दिन मेरा गुज़रे,
सुने   लगते  अब ये  सारे नजारे,
कुछ भी दिल को  कुछ ना भाये,
अब  तुम  बिन जिया कैसे जायें ।

चलती  है साँसे तुम्हें  देख कर ही 
नाम  तुम्हारे कर दी ये जिंदगी ही,
इस दिल  को  तेरी ही याद सताये, 
अब  तुम  बिन  जिया  कैसे  जाये ।

©Uma Vaishnav #kavita
#poetry
#tubin
umavaishnav1851

Uma Vaishnav

Bronze Star
Growing Creator
streak icon13