विनम्र है,शांत है हां वो स्त्री है पुरुष का स्वाभिमान है हां वो स्त्री है बेटी,पत्नी,मां है हां वो स्त्री है सब कुछ सहन करके प्रेम सबको देती है हां वो स्त्री है जगत की जननी है संस्कारों की सीख देने वाली हैं हां वो स्त्री है आंगन की तुलसी है घर की लक्ष्मी है हां वो स्त्री है... #sketech done by my son#पुरुष#भाई#पति#पिता पुरुष भी बहुत अच्छे होते हैं न दुःख अपने कहते हैं, जिम्मेदारियां बखूबी निभाते हैं #तूलिका #tulikagarg #YourQuoteAndMine Collaborating with Tulika Garg