तू आये कभी तो हम बताएंगे, सबकुछ भुलाकर तुझको चाहेंगे, हैं जख्म जो दिल पर मेरे, तुझको पाके सब मिट जाएंगे। तू आये कभी तो हम बताएंगे, एक सिर्फ तुझको ही हम चाहेंगे, सदियों से एक जिसकी तलाश है, तुझको पाके वो सारे गम मिट जाएंगे, तू आये कभी तो हम बतायेंगे, सबकुछ भुलाकर तुझको चाहेंगे, यूँ तो मशहूर है मेरी आवारगी भी, एक तेरी खातिर उसको भी भूल जाएंगे, तू आये कभी तो हम बतायेंगे, हद से ज्यादा तुझको चाहेंगे , हैं जख्म जो दिल पर मेरे, तुझको पाके सब मिट जाएंगे । उल्टा सीधा जैसा भी लिख पाया लिख दिया, अपनी मोहब्बत को यूँ हमने मशहूर कर दिया, 🤣🤣😀 ☝️☝️☝️☝️ ये मैंने जानबूझकर नहीं लिखी अपने आप लिख गयी... #तू_आये_तो