Nojoto: Largest Storytelling Platform

चूमकर माथे पर रख दें चन्दन वरण और आँखों में पहली स

चूमकर माथे पर रख दें चन्दन वरण
और आँखों में पहली सुनहली किरण
इन कपोलों पे दो फूल मौसम के रंग
और होठों पेे अपने जी के गुलाबी जतन
यों सुहासित रहो मेरे झिलमिल सपन
लाल आँचल के अभिलाष जगमग रतन
लाल आगम का आभास चौदह भुवन
शुभग आगमन कर्ष ले त्रिविध तापकण
दिव्य दिनकर के जैसा गगनराज हो
ना प्रशंसा प्रशस्ति का मोहताज हो
ये धरती समूची पुलककर खिले
तुम गगनपथ चलो तोष सबको मिले
द्वेष तुमसे किसी को न ईर्ष्या रहे
वृत्त वृत्ति में समरस सदिच्छा रहे
सब कहे एक स्वर में स्वस्ति तुम्हें
भाव सबके हृदय में स्वधा का रहे
दीप्ति हो दिग-दिगन्त तुम्हारी सदा
मेरी आँखों की सस्मित प्रभा हो रहे









 #toyou #morningsun #yqnature #yqlove #yqlife #yqyouandme
चूमकर माथे पर रख दें चन्दन वरण
और आँखों में पहली सुनहली किरण
इन कपोलों पे दो फूल मौसम के रंग
और होठों पेे अपने जी के गुलाबी जतन
यों सुहासित रहो मेरे झिलमिल सपन
लाल आँचल के अभिलाष जगमग रतन
लाल आगम का आभास चौदह भुवन
शुभग आगमन कर्ष ले त्रिविध तापकण
दिव्य दिनकर के जैसा गगनराज हो
ना प्रशंसा प्रशस्ति का मोहताज हो
ये धरती समूची पुलककर खिले
तुम गगनपथ चलो तोष सबको मिले
द्वेष तुमसे किसी को न ईर्ष्या रहे
वृत्त वृत्ति में समरस सदिच्छा रहे
सब कहे एक स्वर में स्वस्ति तुम्हें
भाव सबके हृदय में स्वधा का रहे
दीप्ति हो दिग-दिगन्त तुम्हारी सदा
मेरी आँखों की सस्मित प्रभा हो रहे









 #toyou #morningsun #yqnature #yqlove #yqlife #yqyouandme