जीवन में वृक्षों का बहुत बड़ा योगदान है, आज चायनीज कोरोना वायरस के कारण पूरा विश्व रो रहा है, अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं मिल पा रहे हैं लोग बिना ऑक्सीजन के मर रहे हैं। अब हमें समझना होगा कि जो वृक्ष हमें बिना किसी शुल्क के भेदभाव के रोज प्राणवायु देते हैं , उनका संरक्षण हमारे लिए कितना फायदेमंद है। DNAकी रिपोर्ट में वर्ष २०२० में लगभग ७० लाख से ज्यादा वृक्ष भारत में काट दिए गए। सिर्फ साल में २ दिन वृक्षारोपण कार्यक्रम से कुछ नहीं होगा, सरकार ही इन सब चीजों की जिम्मेदार हैं। ©PUSHKAR MISHRA #EarthDay2021 #stopcuttingtrees sheetal pandya मेरे शब्द