जिन्दगी गुलज़ार है तेरे आने से बहार है मेरी जिन्द़गी का तू करार है हाँ तूही मेरा प्यार है मेरे दिल की झनकार है मेरी साँसों का गिटार है ठंडी हवाओं में खुशबू का एहसास है ये सब कितना खूबसूरत सपना है आँखें खुली तो ,,पता चला अब तू गैरों का यार है 🎀 Challenge-214 #collabwithकोराकाग़ज़ 🎀 यह व्यक्तिगत रचना वाला विषय है। 🎀 कृपया अपनी रचना का Font छोटा रखिए ऐसा करने से वालपेपर खराब नहीं लगता और रचना भी अच्छी दिखती है। 🎀 विषय वाले शब्द आपकी रचना में होना अनिवार्य नहीं है। आप अपने अनुसार लिख सकते हैं। कोई शब्द सीमा नहीं है।