नया दर्द एक दिल में जगाकर चला गया । कल वो फिर मेरे शहर में आकर चला गया ।। जिसे ढूंढ़ता रहा मैं लोगों की भीड़ में, वो खुद को मुझसे छुपाकर चला गया ।। मैं उससे खामोशी का सबब पूछता रहा । वो किस्से इधर उधर के सुनाकर चला गया ।। ये सोचता हूं कि कैसे भूलूंगा में अब उसे । वो एक शख्स जो मुझे भुलाकर चला गया ।। रोया नहीं मैं अबतक बड़े से बड़े जख्म पर, वो छोटे से वार में मुझे रुलाकर चला गया ।। कभी शिकायत नहीं थी मुझे नींद से अपनी । वो एक शख्स मुझे सदा के लिए जगाकर चला गया ।। #NojotoQuote