आज का विचार जीवन में जब आप दूसरों पर ऊंगली उठाते हैं तो साथ में तीन उंगलिया खुद की तरफ और एक उंगली उस विधाता की तरफ भी उठाते हैं |इसीलिए किसी भी व्यक्ति पर ऊंगली बड़ा सोच समझ कर उठाना चाहिए |जीवन को बेहतर बनाने के लिए खुद को बेहतर बनाओ | खुद को बदलने से दुनिया बदल सकती है, और दुनिया के बदलने से आप को भयंकर पीड़ा भी हो सकती है | #आज का विचार