Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम अटल अजर अमर जलता रहे दिप ये प्रखर नभ से लेकर

तुम अटल अजर अमर 
जलता रहे दिप ये प्रखर 
नभ से लेकर भूतल पर
माँ भारती के अनुभव पटल पर 
विजयी अडिग अटल 
मानुष का मानक 
श्रेष्ठ कथानक 
पित्र रूप संस्थापक 
लेखक कवि और गायक 
विजयी अटल नायक 
तुम अटल अजर अमर 
जलता रहे दिप ये प्रखर । #अटल_युग_का_अंत 
#अटल_बिहारी_वाजपेयी 
#रविकीर्ति_की_कलम_से
तुम अटल अजर अमर 
जलता रहे दिप ये प्रखर 
नभ से लेकर भूतल पर
माँ भारती के अनुभव पटल पर 
विजयी अडिग अटल 
मानुष का मानक 
श्रेष्ठ कथानक 
पित्र रूप संस्थापक 
लेखक कवि और गायक 
विजयी अटल नायक 
तुम अटल अजर अमर 
जलता रहे दिप ये प्रखर । #अटल_युग_का_अंत 
#अटल_बिहारी_वाजपेयी 
#रविकीर्ति_की_कलम_से