ज़िंदगी में दर्द झेलते-झेलते दिल हजर हो गया है हमारा कोई भी गहरी चोट अब हो जाती है हमको गवारा ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "हजर" "hajar" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है पाषाण, पत्थर, चट्टान एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है stone, rock. अब तक आप अपनी रचनाओं में पत्थर शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द हजर का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- जो देखने की आँख है तुझ को नहीं मिली वो नूर क़द में वर्ना शजर में हजर में है