मैं बुरा हूँ ना अगर, तो मुझे बदनाम ही रहने दो मशहूर नही होना मुझे, मुझे गुमनाम ही रहने दो दिल मे कुछ और ज़ुबाँ पे कुछ, लेकर चलना नही आता मुझे उसकाओ ना कहने को, मुझे बेजुबान ही रहने दो और गम मेरा कम नही हैं, रकीब तेरी खुशियों से अगर हैं हिम्मत तो सुनो, फिर मुझे सरेआम ही कहने दो. अगर खुश भी दिख रहा हूँ तुम्हें, तो ख़ुदा की मेहरबानी हैं उसे भड़काओ मत इबादत, मुझपे मेहरबान ही रहने दो सुना हैं इनायत बरसा रहे हो तुम बेसुमार इस जमाने मे तुम बनना हो तो भगवान बनो, मुझे इंसान ही रहने दो और तुम क्यों पूछते हो, मूझसे मेरी मोहब्बत की दस्ता मूझसे ना ही पूछो नाम उसका, उसे बे-नाम ही रहने दो अगर गुफ्तगु ना हो तुमसे, तो क्या ये ख़ता "सत्या" की हैं मुझे घमण्डि कहते हो, चलो मुझपे ये इलज़ाम ही रहने दो #कलम_thought #badnaam