Nojoto: Largest Storytelling Platform

कैसी है ये याद ग़ज़ब की कभी लाती मुस्कान होंठो पर

कैसी है ये याद ग़ज़ब की
कभी लाती मुस्कान होंठो पर
कभी भर लाती आंखों में पानी
मेरी अकेले की ही नहीं है
हम सब की है यही कहानी

बचपन की यादों से ही
खिल उठता हम सबका मन
याद आते हैं जब वो लम्हें
जो कभी नहीं अब सकते मिल

आती है जब याद किसी की
दिल में भरे उदासी सी
कदमों की दूरी भी मानो
लगती है दूरी जन्मों की

कभी यादों के सपने बुन कर
हो जाते हैं दूर दुनियां से
वहां होती है अपनी मर्ज़ी
खो जाते हैं ऐसी वादियों में #यादे #फ्रेंड्स #NojotoDuniya #nojotopriwar 

#raindrops  Swarnim Sahitya Roshni Bano vks Siyag काला बिलासपुरी Anshu writer
कैसी है ये याद ग़ज़ब की
कभी लाती मुस्कान होंठो पर
कभी भर लाती आंखों में पानी
मेरी अकेले की ही नहीं है
हम सब की है यही कहानी

बचपन की यादों से ही
खिल उठता हम सबका मन
याद आते हैं जब वो लम्हें
जो कभी नहीं अब सकते मिल

आती है जब याद किसी की
दिल में भरे उदासी सी
कदमों की दूरी भी मानो
लगती है दूरी जन्मों की

कभी यादों के सपने बुन कर
हो जाते हैं दूर दुनियां से
वहां होती है अपनी मर्ज़ी
खो जाते हैं ऐसी वादियों में #यादे #फ्रेंड्स #NojotoDuniya #nojotopriwar 

#raindrops  Swarnim Sahitya Roshni Bano vks Siyag काला बिलासपुरी Anshu writer
anita2403784021992

Anita Mishra

Bronze Star
New Creator
streak icon1