Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो भक्त महाकाल का हैं और सुना हैं महाकाल अपने भक्त

वो भक्त महाकाल का हैं
और सुना हैं महाकाल अपने भक्त
कि हमेशा रक्षा करते हैं
उनके हक में वही रखते हैं
जो उनके लिए बेहतर से बेहतरीन हो
तो एक प्रार्थना मेरी भी आपसे
कि अपने उस भक्त के
हक में भी सबसे बेहतरीन शख्स को
रखना
जो उसकी खामोशी, खामोशी के पीछे का दर्द
और गुस्से में छुपे प्यार को पहचान सके
जो उसके साथ हर मोड़ पर खड़े रहें
उसकी हिम्मत बन कर
हे! महाकाल उसके हक में सारी खुशियां
प्यार
और उसके काम में बरकत कर देना
जय श्री महाकाल

@riturrk

©Ritu Dhangar
  #snowpark #nojoto❤ #nojotohindi #Video #mahakal #mahakal_ke_diwane