इबादत ख़्वाहिशों को हमारे ही नसीब से कुछ ऐसी इबादत हुई,ख्वाबों की हक़ीक़त से कुछ इस कद्र गुज़ारिश हुई,ग़र मिलें वो हसीन लम्हा तो दिल को सुकँ मिल जाये,ख़ामोशी भरी महफ़िल में उम्मीद की आहट सी हुई, चाँदनी रात में सजती हमारे ख्वाबों की दुनिया आँखों और पलकों के दरमियां बसी एक हमारी इबादत ए ख़्वाहिशों की दुनिया, ऐ ख़ुदा दिखा अपने नूर का कोई करिश्मा ऐसा,कि हम करें सदका तिरी पाक चौखट का एक दफा ही सही हक़ीक़त की रूहानियत से रूबरू करा,कि मिल जाये मनहूसियत भरी जिंदगी में ख़ुशनसीबी ए कश्ती को किनारा , 1.इबादत ...12.04.2021 #collabwithकोराकाग़ज़ #रमज़ान_कोराकाग़ज़ #कोराकाग़ज़ #kkr2021 #kkइबादत #tarunasharma0004 #trendingquotes