पत्रकारों ने पत्रकारिता की धज्जियाँ उड़ाई ! धर्म की राजनीति की ही ख़बरें रहती छायी !! जनबजट पे नित नया हथौड़ा चला रही मँहगाई ! अफ़सोस लक्ष्मी चकाचौंध में इन्हें नजर ही नहीं आयी !! आज से हम इन्हें मानेंगे राजनैतिक भांड ! गाय से जनहित को तहस नहस करते सांड़ !! इतिहास में काले अक्षरों में लिक्खा जाये नाम ! साथ में कई बार दर्ज हो ख़िताब ए नमक हराम !! #journalist #journalism #politics #aaveshvaani