न हाथ मिलाओ,न गले मिलो,घर में रहो तो बेहतर है.. न बाहर निकलो,न सड़क चलो,घर में रहो तो बेहतर है.. ज़रूरत का सामान मिलेगा,ढूध,दवा,अखबार मिलेगा.. हड़बड़ हड़बड़ तनिक न करो,घर में रहो तो बेहतर है.. अस्पताल के द्वार खुले हैं,पुलिस मीडिया सब डटे पड़े हैं.. अपनी नहीं तो अपनों की खातिर,घर में रहो तो बेहतर है.. एकजुट होकर रहो सभी,एकांतवास में रहो सभी.. साफ सफाई करते रहो,हाथ में साबुन मलते रहो.. बाहर से कोई मिलने आये,छज्जे से ही करो 'नमो'.. उससे भी ये कह दो भाई,घर में रहो तो बेहतर है.. वक़्त ले रहा परीक्षा,इस समय की करो समीक्षा.. आज समय है खुद से मिलो,घर में रहो तो बेहतर है.. -✍️पीयूष रंजन बाजपेयी 'नमो' #prb #namo #willpower #standtogether #defeatcorona