कुछ पल जिन्दगी के अब हमारी यादें बन जायेंगी कुछ ही लम्हे में कॉलेज के ये दिन भी गुजर जायेंगी जिनसे चहकता था इस बगीया का हर कोना कोना छोड़कर ये आँगन सब बुलबुले घर को लौट जायेंगी अब ऐसी मस्ती मजाक फिर कहा उनसे हो पायेंगी करके याद इन लम्हों को बस आँखे नम हो जायेंगी ये सोचकर हमने भी दोस्तो को रंग लगा दिया फिर कहां दोस्तों संग ऐसी होली खेली जायेंगी खुब रंग लगाया हर किसी ने एक दूसरे को अली सच कहूं तो काॅलेज की ये होली भूली नहीं जायेंगी #Happy_holi_2020#Festival#Shayari#Quotes#College_Holi#Friendship#Poem#stories#Nojoto_Hindi