Nojoto: Largest Storytelling Platform

चाँद में पिरो दिया गया एक झुमका झुमका, जो क्षितिज

चाँद में पिरो 
दिया गया एक झुमका
झुमका,
जो क्षितिज के ठीक 
मध्य में लटकता है 
पीली चुनर में लिपटे शाम के 
सूर्य की तरह ।

अस्थिर, 
जैसे रहता है मन
हिलता-डुलता 
जैसे पड़े पर लगे फूल,

तुम्हारा झुमका, झुमका नहीं हो सकता हैं अवश्य ही यह किसी 
सभ्यता के उत्खनन से निकला
होगा ।

अवश्य ही यह किसी प्रेमिका 
का झुमका होगा
जो हर दिन उसके बालों की ओट 
में छुप जाता होगा
जैसे थके-हारे प्रेमी का सिर 
प्रेमिका की गोद में बालों से ढका हो ।

यह झुमका, अब तुम्हारा नहीं मेरा हो चुका है 
एक कविता के रूप में । #solace  #love #jhumka #ethnic #chand #mohabbat #premika #hindi #earrings #lockdown
चाँद में पिरो 
दिया गया एक झुमका
झुमका,
जो क्षितिज के ठीक 
मध्य में लटकता है 
पीली चुनर में लिपटे शाम के 
सूर्य की तरह ।

अस्थिर, 
जैसे रहता है मन
हिलता-डुलता 
जैसे पड़े पर लगे फूल,

तुम्हारा झुमका, झुमका नहीं हो सकता हैं अवश्य ही यह किसी 
सभ्यता के उत्खनन से निकला
होगा ।

अवश्य ही यह किसी प्रेमिका 
का झुमका होगा
जो हर दिन उसके बालों की ओट 
में छुप जाता होगा
जैसे थके-हारे प्रेमी का सिर 
प्रेमिका की गोद में बालों से ढका हो ।

यह झुमका, अब तुम्हारा नहीं मेरा हो चुका है 
एक कविता के रूप में । #solace  #love #jhumka #ethnic #chand #mohabbat #premika #hindi #earrings #lockdown
chanchaljadaun6772

Anamika

New Creator