देता भी वही वक़्त है, वही वक़्त छीन भी लेता है किसी का छीनो चाहे कितना भी वक़्त है जो चुका भी देता है छीन भी लेता है । काम नहीं आता यूँ छीना हुआ खुमार ये वक़्त है चढ़ा भी देता है उतार भी देता है । वक़्त भी हाथ में है उस खुदा के किसी को वक़्त देता है किसी से वक़्त छीन भी लेता है। कौन छिनेगा क्या छिनेगा, उधार लाया हूं वक़्त जीने का खोने का जख्म तो अब भर चुका, बस दर्द रहेगा सीने का #ravikirtikikalamse #ravikirti_shayari #ravikirti_ki_kalam_se #dard_hoga #chhinkar #waqtkibaat #khuda_ki_marji